बड़वाह हम फाउंडेशन भारत एक संस्था या संगठन ही नहीं है। बल्कि ये एक परिवार है। फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक शिवराज वर्मा ने बताया की इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय होली मिलन समारोह कार्यक्रम अर्चना आरस जिलाध्यक्ष के सानिध्य में शुक्रवार को निजी फार्म हाउस ग्राम कटघड़ा बड़वाह में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मनीषा पाटिल,राकेश जैन अध्यक्ष मालवा प्रांत, सजनी कलोसिया कार्यकारी अध्यक्ष मालवा प्रांत, विमला चौधरी महिला सहभागिता प्रमुख मालवा प्रांत,हंसा कानुडे प्राचार्य, पायल परदेशी, डा कीर्ति जैन के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद का पूजन कर बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।तत्पश्चात कराओके गायक मनोज शर्मा द्वारा गणेश वंदना नर्मदा अष्टक की सुंदर प्रस्तुति दी ।स्वागत भाषण और फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी शिवराज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष दी और आने वाले समय मे जिले फाउंडेशन के द्वारा पक्षियों के लिए सिकोरे ,ब्लड डोनेशन केंप,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ,एक शाम शहीदों के नाम,दो मिनट राष्ट्र के नाम, टापर बच्चो और समाज सेवियों का प्रतिभा सम्मान समारोह,महिलाओ में मासिक धर्म को जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शासन द्वारा चलाए जा रहे छोटे छोटे बीमा के संबंध में लोगो को जागरूक करना। नर्मदा परिक्रमा वासियों हेतु भोजन सामग्री भेंट करना। बच्चो के लिए खेलकूद एवम निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी।कार्यक्रम में मालवा प्रांत अध्यक्ष राकेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा की हम फाउंडेशन आज हम सब को एक सूत्र में बांधता है।भारतीय संस्कृति को घर घर पहुंचा रहा है ।आने वाले समय मे हम फाउंडेशन भारत अपने उत्कृष्ठ कार्यों से शीर्ष होगा।और प्रदेश महामंत्री मनीषा पाटिल ने कहा कि आज हम फाउंडेशन भारत में महिलाओ को आगे बढ़ाया जा रहा हैं सामाजिक कुरुतियों और समाज को जन जागरण अभियान के तहत कई ऐसे कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है जिससे समाज में अपनी मिशाल कायम कर रहा है।कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य और कराओके गायक द्वारा सुंदर प्रस्तुतिया दी गई। तत्पश्चात सामूहिक होली के उपलक्ष में फाग उत्सव मनाया गया और सभी ने एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल से होली खेली ।कार्यक्रम में सभी साथियों के लिए नाश्ता स्नेह भोजन भी किया गया ।इस कार्यक्रम में संस्कृति शाखा अध्यक्ष नीति देशवाली ,रेखा रंसोरे महेश्वर ,शिवानी मौर्य सनावद ,निरुपमा जोशी खरगोन अध्यक्षों ने अपनी शाखाओं के साथ सहभागिता की हम फाउंडेशन भारत के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण श्रीमाली , उम्मेद सिंह मुजाल्दे, राधे ठाकुर ,रीना वर्मा,प्रियंका पारासर ,दीपक चौधरी,कविता चौहान , प्रिया चंद्रवंशी,लक्ष्मी नारायण चौधरी,प्रीतिमा गंगराड़े का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ परेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया और आभार जिलाध्यक्ष अर्चना आरस द्वारा व्यक्त किया गया।