बड़वाह अवैध रूप से ताश पत्तो से रुपए पैसो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेलने वालों के
विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर ताश के पत्ते व नगदी 71900 रुपए जप्त किए गए।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर दबिश देकर की गई कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोंलकी द्वारा जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन श्री धर्मवीरसिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण खरगोन श्री मनोहर बारिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना बडवाह पर जुआ खेलने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है
इसी क्रम मे दिनांक 22.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर पार्टी क्रमांक 01 उनि मोहरसिंह बघेल हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर बजरंग घाट मोहल्ले में लाईट के उजाले में बैठकर जुआ खेलते आरोपीगण 1 अजहर पिता नौशाद खान उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 17 सैय्यद गली बडवाह 2. सूरज पिता कडवा जाति कहार उम्र 25 साल निवासी बजरंग घाट बड़वाह 3. ललीत पिता हरिसिह राजपुत उम्र 24 साल निवासी बजरंग घाट बड़वाह 4. ललीत पिता बबलु वर्मा जाति कहार उम्र 32 साल निवासी बजरंग घाट बड़वाह5, रवि पिता राजेश राजपुत उम्र 28 साल निवासी बजरंग घाट बड़वाह 6. गोपी उर्फ शुभम वर्मा पिता जगदीश वर्मा जाति कहार उम्र 27 साल निवासी बजरंग घाट बडवाह 7. इरफान पिता हुसैन खां उम्र 30 साल निवासी बजरंग घाट बड़वाह 8. युसुफ पिता कलीम खां उम्र 26 साल निवासी बजरंग घाट बड़वाह को पकड़ा जिनके कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 45900 रूपए जप्त किए गए एवं मौके की कार्यवाही कर थाना वापसी पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 598/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बड़वाह श्री रामेश्वर ठाकुर के मार्गदर्शन में उनि मोहर बघेल, सउनि भगवानसिंह मोरे, आर 471 विनोद कुमार यादव, आर 1038 अमर, आर 998 राहुल, आर. 159 विनोद, आर 633 दिपेश, आर 1019 आशीष, आर. 339 सेराज खान, आर. 728 दीवान, आर. 1005 घनश्याम व -अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।