कच्ची, जली और मोटी रोटी खिलाने पर छात्रावास रसोईयन निलंबित

खरगोन 15 सितंबर 2023। अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास खरगोन की छात्राओं द्वारा रसोईयन द्वारा भोजन में जली, कच्ची व मोटी रोटी देने की शिकायत की गई थी। छात्रावास द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को सुबह 10ः30 जनजाजतीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य द्वारा छात्राओं के साथ छात्रावास में भोजन किया गया। जिसमें कच्ची और जली हुई रोटी पाये जाने की शिकायत सही पायी गई। सहायक आयुक्त श्री आर्य ने छात्रावास में पदस्थ शांति निगावा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।