कांग्रेस की सरकार चुरान वालो को बहुमत से हराए यादव

बड़वाह, निमाड़ क्षेत्र के मतदाताओं ने बहुमत के साथ 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन वो सरकार चुरा ली गई, अब ऐसा नहीं होगा, अब हम सबको मिलकर कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाकर भोपाल भेजना है।

बात कांग्रेस के पूर्व मंत्री व अध्यक्ष अरुण यादव ने कांग्रेस के दशहरा सम्मलेन और कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र पटेल के चुनाव कार्यालय शुभारंभ के दौरान सभा में कही। पूर्व विधायक सचिन बिरला का नाम न लेते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में बहुत सारे विभागों से अवैध वसूली की है।

उन्हें लगता है कि मैं पैसे के दम पर बड़वाह विधानसभा का चुनाव जीत लूंगा, लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी से भी कहना चाहता कि इस बार कांग्रेस का कार्यकर्ता और एक एक मतदाता तुम्हारी इस गफलियत में नहीं आने वाला है। इस बार हम नरेंद्र पटेल को जिताकर मध्यप्रदेश में कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की एक मजबूत सरकार बनाएंगे। जो प्रदेश में पांच साल चहुंमुखी विकास करेगी।

शुक्रवार को शाम 5.30 बजे अरुण यादव, जिला चुनाव प्रभारी और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थित में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया। दशहरा सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भाटिया ने कहा कि 2018 में पूर्व विधायक सचिन बिरला को जनता ने जीताकर कांग्रेस का विधायक बनाया, लेकिन क्षेत्र के विकास, काटकूट क्षेत्र में नर्मदा का जल लाने और बड़वाह को जिला बनाने की मंशा जाहिर कर वह भाजपा में शामिल हो गए।

आज मैं इस मंच और मीडिया साथियों के माध्यम से उन्हें कहना चाहता हूं कि आपने इन सभी कामों के लिए पूर्व भाटिया, मुख्यमंत्री कमलनाथ को कितने पत्र लिखे या प्रस्ताव भेजे। उन पत्रों को सचिन बिरला जनता के सामने सार्वजनिक करे।

इस मौके पर कांग्रेस युवा नेता इंदर बिरला ने कहा की टिकाऊ और बिकाऊ में क्या अंतर है। इसलिए बताना चाहता हूं कि हमारे बीच एक टिकाऊ प्रत्याशी नरेंद्र पटेल कांग्रेस उम्मीदवार है। जिन्होंने हमेशा कांग्रेस पार्टी में रहकर तन, मन, धन से पार्टी का काम कर पार्टी को ऊंचे मुकाम पर पहुंचा है।

लेकिन पिछली बार 2018 में कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार विकास कार्य करने के लिए टिकट दिया। वह खुद का विकास कर आपको धोका देकर चला गया। इस बार नरेंद्र पटेल को जीताकर भोपाल भेजना। जो आपके क्षेत्र का विकास और आपके साथ पाच सालो तक कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगा।

कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशन हिमराल और केंद्रीय पर्यवेक्षक जयसिंह ठाकुर प्रभारी अंकित पाठक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष निलेश रोकड़िया, पूर्व नपा अध्यक्ष बाबूलाल जैन, मक्कू पहलवान, अजीज पहलवान, रमिंदर सिंह भाटिया, बबलू भाटिया, प्रदीप सेठिया,अजीज पहलवान,अनिल कानूनगो, अनिल रॉय, डोंगर सिंह खंडाला, शोभाग पटेल इंदर बिर्ला आशीष जैन, सुनील चौधरी, संतोष मालवी, रवि जैन, कमलेश सेन, पूर्व पार्षद राजेश राठौड़, आशा राम ठाकुर मन्ना जानी  ताराचंद मालवीय, गुड़ु रावत, गगन भाटिया, मोहन मलगाया, महिला कांग्रेस की श्रीमती अहिल्या भालेराव, आरती पटेल, पुष्पा शर्मा, फरीदा  खान, अनिता जैन, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस महमूद बेग और अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।