बडवाह— डेढ़ दशक बाद वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन अपनों के विश्वासघात से 15 महीने में ही गिर गई।उससे उबरकर पार्टी अब आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रही है।उक्त बात भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सह -प्रभारी म.प्र.अजीत सिंह ने यूथ कांग्रेस ब्लाक बड़वाह द्वारा अग्रेसन भवन ने आयोजित बड़वाह विधानसभा का दौरे के दौरान सैकड़ो कार्यकर्त्ता के समक्ष कही|इस मौके पर मंचासीन कांग्रेस युवा नेता त्रिलोक राठौड़ इंदर बिर्ला सोहन शाह इंदौर शहर अध्यक्ष रमीज़ खान इंदौर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत भालसे यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकुश वर्मा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष बड़वाह हिम्मत पटेल अन्य नेतागण थे|
प्रत्याशी का चयन सर्वे के आधार पर ही होगा।
अजीत सिंह ने कहाकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में जितने वाले प्रत्याशी को ही अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है|पूर्व में खरगोन जिले की छ सीटो पर काग्रेस ने अपना जीत का परचम लहराया था|इस बार भी भाजपा का कोई भी प्रत्याशी हो काग्रेस अपने जितने वाले प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार जल्द ही घोषित करने वाली है जिसके लिए उच्च स्तर पर विधानसभाओं में सर्वे के आधार पर जिसका नाम आएगा उसकी घोषणा होगी। इसमें स्थानीय स्तर पर दावेदारों की स्थिति जातिगत समीकरण सहित अन्य पहलुओं की जानकारी एकत्र की जा रही है।बूथ सेक्टर और मंडलम समितियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है ताकि प्रत्याशी चयन के बाद समस्या न आए।
कांग्रेस पार्टी को विजयी दिलाने युवक कांग्रेस कार्यकर्त्ता का महत्वपूर्ण किरदार होता है|
इंदौर शहर अध्यक्ष रमीज़ खान इंदौर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत भालसे ने कहाकि जब जब चुनाव आता है तो काग्रेस पार्टी को विजयी दिलाने में युवक काग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाता है|पिछली बार भी जिले की छ सीटो को विजयी दिलाने में यूथ काग्रेस ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी|यदि इस बार किसी भी युवक को काग्रेस पार्टी टिकिट देती है तो यूथ काग्रेस के कार्यकर्त्ता अपनी पूरी मेहनत लगन से जितने में अपनी जान फुक देंगे|इस अवसर पर राहुल सावले संजय जाट मनीष विनोद गुर्जर अजहर तवर कन्हेया राठौड़ उपस्थित थे|कार्यक्रम का संचालन त्रिलोक राठौड़ ने किया तथा आभार हिम्मत पटेल ने माना|