बड़वाह— भाजपा सरकार से हर वर्ग में नाराजगी है।लोग बदलाव चाहते हैं।लोगों की आवाज को मंच देने के लिए कांग्रेस के युवा नेता त्रिलोक राठौड़ के द्वारा बडवाह विधनसभा 182 के क्षेत्र सनावद अंतर्गत आने वाली लगभग 32 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण मे 1अगस्त से 08 अगस्त तक करीब 120 किमी की पैदल परिवर्तन यात्रा के चौथे दिवस रावेर खेड़ी बकावा से मर्दाना नगांवा लोंदी बडगांव भोगावा निपानी डालयाखेड़ी बेडीया होते हुए डुडगांव मे रात्रि विश्राम किया|
कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं से अवगत कराना
त्रिलोक राठौड़ के नेतृत्व में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।राठौड़ और साथियों ने पूजन कर यात्रा आरंभ की। राठौड़ ने कहा कि परिवर्तन पदयात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं से अवगत कराना है।आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।रसोई गैस का सिलिंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा और 200 यूनिट का बिजली बिल आधा किया जाएगा।