खरगोन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रथम रेंडमाईजेशन 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव, 182-बड़वाह, 183-महेश्वर, 184-कसरावद, 185-खरगोन एवं 186-भगवानपुरा के रिटर्निंग आफिसरों को निर्देशित किया है कि वे 16 अक्टूबर को निर्धारित समय से पूर्व कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रथम रेंडमाईजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। प्रथम रेंडमाईजेशन से यह तय हो जायेगा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए उपलब्ध ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन में से किस किस क्रमांक की मशीन किस विधानसभा क्षेत्र के लिए जायेगी और किस क्रमांक की मशीन रिजर्व में रहेगी। रेंडमाईजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र के लिए आबंटित ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जायेगा। द्वितीय रेंडमाईजेशन में यह तय होगा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए आबंटित ईव्हीएम एवं व्हव्हीपेट मशीन में से किस क्रमांक की मशीन किस मतदान केन्द्र पर जायेगी। रेंडमाईजेशन का कार्य ईवीएम ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर (म्ज्ै) के माध्यम से किया जाता है।