कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सहायक ग्रेड 3 राकेश बरोतिया को किया निलंबित

  

डिण्डोरी : शुक्रवार, जुलाई 19, 2024,

   कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने तहसील कार्यालय डिंडोरी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 श्री राकेश बरोतिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लेख है कि श्री बरोतिया बिना सूचना के माह फरवरी में 7 दिन, मार्च में 19 दिन, अप्रैल में 9 दिन, मई में 4 दिन एवं जून में 10 दिन अनाधिकृत से अनुपस्थित रहे। इस संबंध में श्री बरोतिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाही गई थी। जिसका संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। अतः उपरोक्त कृत्यों के लिए सहायक ग्रेड-3 श्री बरोतिया को म.प्र. सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन काल में श्री बरोतिया का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी होगा तथा उन्हें नियम अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।