खरगोन 07 अप्रैल 2023। जिले की तहसीलों में पदस्थ 5 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण होने से कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने इन तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में अब झिरन्या तहसील के प्रभारी तहसीलदार श्री अन्तरसिंह कनेश होंगे। वहीं भीकनगांव तहसील के श्री रविन्द्र सिंह चौहान, कसरावद के श्री प्रतापसिंह अजनार, महेश्वर के श्री राकेश सस्तिया तथा बड़वाह तहसील के प्रभारी तहसीलदार श्री मुन्ना अड़ होंगे।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रशासकीय कार्य की दृष्टि से आगामी अन्य आदेश तक जिले की तहसीलों में तीन प्रभारी नायब तहसीलदार भी नियुक्त किए हैं। इनमें खरगोन शहरी के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री विजय उपाध्याय, सेगांव तहसील के श्री सरदार सिंह मण्डलोई तथा बड़वाह तहसील के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री राजेश कुमार मुजमेर होंगे।