कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र 182 का किया निरीक्षण

बड़वाह कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र 182 बड़वाह, पी जी कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम, कम्युनिकेशन टीम, वेबकास्टिंग एवं मतदान केंद्र का निरीक्षण इसके उपरांत कृषि उपज मंडी समिति बड़वाह में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 50 का भी भ्रमण किया गया इसी दौरान बड़वाह आरो श्री प्रदीप कुमार सोनी एआरओ शिवराम कनासी , अंतरसिंह कनेश , जेपी शर्मा, हेमंत हिरवे, महेश उपाध्याय, महेश जोशी,चेतन शर्मा, , कमलेश केशरे गोलू बिरला , विजय सिंह पवार, शिवमंगल सिंह पवार पटवारी शैलेंद्र मिश्रा, निर्वाचन टीम उपस्थित थी