वाहनों में जीपीएस लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज 14 नवंबर को मेला ग्राउंड में सेक्टर आफिसर को आबंटित वाहनों एवं मतदान दलों को ले जाने वाली बसों में लगाये जा रहे जीपीएस कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सेक्टर आफिसर के वाहनों में जीपीएस लगाकर उन्हें संबंधित अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करायें। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र के जीपीएस लगे वाहनों को अपने अधीन शीघ्रता से लें। उन्होंने वाहनों में जीपीएस लगाने का कार्य शीघ्रता से एवं व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रीतु अग्रवाल भी मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईव्हीएम का परिवहन जिन वाहनों में होगा उनमें जीपीएस अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। मतदान दलों को ले जाने वाले 326 वाहनों एवं सेक्टर आफिसर के 156 वाहनों पर जीपीएस लगाने का कार्य किया जा रहा है।