मतदाताओं से चर्चा कर निर्भीक होकर मतदान करने की समझाईश दी
खरगोन/बड़वाह विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मतदाता निर्भीक होकर और बगैर किसी के दबाव में आये मतदान कर सके इसके लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने नगरीय क्षेत्र सनावद में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला और आम जन को आश्वस्त किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा तहसील सनावद अंतर्गत नगरपालिका सनावद में फ्लेग मार्च किया गया। जिसमे थाना परिसर सनावद से फ्लेग मार्च प्रारंभ होकर भील मोहल्ला, अंजुमन भवन, जरदार चौक, सुभाष चौक, भवानी रोड, टवड़ीपुरा, मोरटक्का चौराहा, नगरपालिका परिसर होते हुए पुनः थाना परिसर तक फ्लेग मार्च किया गया। फ्लेग मार्च के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 171 एवं 172 प्रा.वि. सनावद, 170 एवं 175 मा.वि. सनावद एवं 176 व 177 उ.मा.वि. सनावद, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 न.पा. सामुदायिक भवन, 158 टेनिस क्लब, 160 फायर ब्रिगेड गैरेज एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 161 वाहन गैरेज का निरीक्षण कर मतदाताओं से चर्चा की गई और उन्हें निर्भीक होकर स्वयं के विवेक से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने की समझाईश दी गई।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 190, 191, 193, 194 शा.हा. स्कूल बासवा का निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। एस०एस०टी० चेक पोस्ट भानवरड़ का निरीक्षण किया गया और ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को समस्त वाहनों की सघन जाँच के निर्देश दिये गये। वल्नरेबल मतदान केन्द्र क्रमांक 234 प्रा.वि. छापरा के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर श्ग्राम छापरा मे फ्लेग मार्च किया गया एवं मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की समझाईश दी गयी। वल्नरेबल मतदान केन्द्र क्रमांक 238 प्रा.वि. सगडियाव के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया जाकर मतदाताओं से चर्चा कर, उन्हें निर्भीक होकर अपने मतदान करने की समझाईश दी गयी।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़वाह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडवाह, तहसीलदार बड़वाह, तहसीलदार सनावद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बडवाह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सनावद थाना प्रभारी पुलिस थाना सनावद उपस्थित थे।