बैठक में अनुपस्थित रहने पर 06 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
खरगोन। जिले के नवागत कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज 14 अक्टूबर को अपना कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में निर्वाचन कार्य से संबंधित 06 नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में निर्देशित किया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा और कोई भी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। बिना अनुमति के अवकाश पर जाने और मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई । बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार, एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री मांगीलाल चौहान, सहायक संचालक कृषि श्री प्रकाश ठाकुर एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाटीदार के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने की निर्देश दिए गए।
बैठक में चुनाव तैयारी की समीक्षा के दौरान 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट में सभी आवश्यक तैयारी शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश दिए गए । स्वीप के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ है वहां पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए और कहा गया कि जिले में इस बार 85 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। बैठक में मतदान दलों के प्रशिक्षण, वाहनों की व्यवस्था, कम्निकेशन प्लान, चुनाव कार्य के लिए आवश्यक कर्मचारियों, व्यय लेखा, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग टीम के कार्यो की भी समीक्षा की गई।
ईव्हीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद पीजी कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम में इन मशीनों को रखने की व्यवस्था पर चर्चा के दौरान स्ट्रांग रूम तीन दिनों के भीतर तैयार करने की निर्देश दिए गए । मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्री की शीघ्र व्यवस्था करने की निर्देश दिए गए । जिले में चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइंग स्काड टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीमों को मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए गए। जिले में मतदाताओं को प्रभावित करने वाली सामग्री, मदिरा, नगदी आदि के परिवहन पर रोक लगाने के लिए वाहनों की सख्ती से जांच करने कहा गया । विशेषकर महाराष्ट्र की सीमा से लगे क्षेत्रों में वाहनों की प्रभावी जांच करने कहा गया। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, शौचालय, फर्नीचर एवं रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चुनाव कार्य में लगे अमले, 80 वर्ष से अधिक आयु के एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र आने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए डाक मत पत्र की व्यवस्था करने एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरवाने कहा गया।