जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
खरगोन
09 जनवरी मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के पीड़ित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आमजनों को आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश है। जन सुनवाई में वल्लभ नगर मांगरूल रोड के गली नं. 7 व 8 के रहवासियों ने पहुंचकर शिकायत करते हुए कहा कि संबंधित कालोनाइजर गार्डन एवं मंदिर हेतु आरक्षित जमीन में फेरबदल कर बेचने हेतु प्रयासरत है एवं सडक नालियों की मूलभूत सुविधाए जो प्लाट बेचते हुए वादा किया था, नही प्रदान की जा रही है। उक्त शिकायत कालोनी की महिलाएं व पुरुषों के द्वारा देने पर श्रीमती स्वाति मिश्रा डिप्टी कलेक्टर द्वारा एसडीएम खरगोन को आवेदन जाच हेतु प्रेषित कर कहा कि यदि संबंधित कालोनाइनर द्वारा शिकायत अनुसार कार्य किया गया है या जमीन विक्रय करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदक रवि पिता सखाराम भिलाल ने आवेदन देकर कहा कि बैंक मैनेजर द्वारा पशुधन योजना में स्वीकृत ऋण राशी नहीं प्रदान की जा ही है। जिसपर श्रीमती मिश्रा ने लीड बैंक मैनेजर को तत्काल संबंधित मैनेजर से बात का निराकरण के निर्देश दिए।