कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण संपन्न

बड़वाह …स्थानीय कृषि उपज मंडी में कम्युनिकेशन कार्य में लगे सुपरवाइजर , मतदान केंद्र प्रभारी रनर ०१ व रनर ०२ का प्रशिक्षण अनुवभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन एवं आदेश पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी .एस. पिपलोदे , टीम के प्रभारी अधिकारी कवचे तथा लगभग 550 कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.परेश विजयवर्गीय ने प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए बताया कि मतदान केंद्र प्रभारियों को अपने केंद्र के सभी मतदाताओं को आगामी दिनों में पहचान पर्ची का वितरण मतदाता के घर जाकर करना है , मतदाताओं को यह भी जानकारी देना है कि यह पर्ची मतदान के लिए पहचान सुनिश्चित करने का दस्तावेज नहीं होगा , फोटो युक्त दस्तावेज लेकर जाना आवश्यक रहेगा । 16 नवंबर को मतदान दल अपने अपने केंद्र पर चुनाव सामग्री लेकर उपस्थित हो जायेंगे । इन दलों के पहुंचने , तथा 17 नवंबर को दिखावटी मतदान से लगाकर मतदान समाप्ति तथा दलों के रवाना होने तक की जानकारी कंट्रोल रूम में उपस्थित सुपरवाइजर को देंगे । प्रातः 07 बजे से हर 02 घंटे के दौरान मताधिकार का उपयोग करने वाले मतदाताओं की जानकारी महिला , पुरुष तथा अन्य की संख्यात्मक जानकारी देंगे । मास्टर ट्रेनर विनय पाटिल ने टीम के अन्य दायित्वों की जानकारी से अवगत कराया । सतविंदर भाटिया एवं राजेश अतुदे ने भी संबंधित कार्य का प्रशिक्षण दिया ।