कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक प्रबंधक निलंबित-श्री गणेश शंकर मिश्रा

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 2, 2024,

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गंजबासौदा संभाग अंतर्गत स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना संबंधी प्राप्त आवेदनों को अनुचित रूप से लंबित रखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने के कारण गंजबासौदा संभाग के बगरौदा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने ओवायटी प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशानुसार बगरौदा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार मेहरा को स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना में प्राप्त 109 आवेदनों को वितरण केन्द्र स्तर पर दो माह से अधिक की अवधि तक लंबित रखने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अविध में श्री मेहरा का मुख्यालय एसटीएम संभागीय कार्यालय विदिशा नियत किया गया है।