खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भोपाल भेजे
खरगोन आमजन को मिलावट रहित, गुणवत्तायुक्त एवं सही माप की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के मकसद से कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 25 नवंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खरगोन जिले के दुग्ध एवं दुग्ध से बने खाद्य सामग्री के 08 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए हैं और प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने फेमस दूध डेयरी महेश्वर, श्री संत सिंगाजी दूध डेयरी मंडलेश्वर एवं संत सिंगाजी दूध डेयरी छोटी खरगोन से दूध का नमूना सग्रंहित किया है। इसी प्रकार नारायण दूध डेयरी भावसार मोहल्ला खरगोन से घी का, सावत्री किराना मुलठान से मसटर्ड तेल का, गुरुकृपा किराना मुलठान से चाय पत्ती व तेल का, यादव श्री दूध डेयरी कमला नगर से दूध का, नर्मदे हर दूध डेयरी सीतावल्लभ मार्केट खरगोन से दूध का नमूना सग्रंहित किया है।
खाद्य सामग्री के नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच में अमानक एवं मिलावट पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। आगामी समय में जिले की खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा श्री एचएल अवास्या, श्री आरआर सोंलकी एवं श्री एनएस सोंलकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थें।