
खरगोन आमजन को गुणवत्तायुक्त एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गत दिवस पैक्ट ड्रिकिंग वॉटर निर्माण करने वाली ईकाईयों का आकस्मिक निरीक्षण कर पेय पदार्थ के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्रित किए हैं।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्या ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा गत दिवस कातियानी एक्वा औद्योगिक क्षैत्र बड़वाह से एक्टिव प्लस पैकेज्ड ड्रिकिंग वॉटर, सांईनाथ कोल्ड्रींग्स मण्डलेश्वर रोड कसरावद से पैकेज्ड ड्रिकिंग वॉटर, कानव मार्केटिंग भाड़ली खरगोन से पैकेज्ड ड्रिकिंग वॉटर एवं हरि इच्छा बेवरेजेस टेमला रोड़ खरगोन से पेय पदार्थ एक्वा ब्लू ड्रिकिंग वॉटर के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच में यह नमूने अमानक पाये जाने पर इन प्रतिष्ठानों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही जिले में निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आरआर सोलंकी एवं नरसिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।