खरगोन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),खरगोन भास्कर गाचलें के निर्देषानुसार आगामी त्यौहारों को देखते हुए खरगेान शहर में स्थित नमकीन फेक्टरियों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),खरगोन श्री भास्कर गाचलें विभाग की टीम के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित किये गये।
फर्मः-करुणा श्री नमकीन भंडार, खंडवा रोड विष्णुपुरी फेक्टरी से खाद्य पदार्थ बेसन ,पाम तेल, नमकीन, सेंव की मिर्च पावडर, फलहारी नमकीन के नमूनें सग्रंहित किये गये। फर्मः-कस्तुरी नमकीन,खंडवा रोड गोपालपुरा फेक्टरी से खाद्य पदार्थ बेसन, काटन तेल, सेव, लोंग, मिर्च पाउडर, फलाहारी नमकीन के नमूनें सग्रंहित किये गये।
उक्त नमूने जॉच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेंजे गये है। जॉच उपरांत खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006,नियम 2011 एवं विनियम 2011 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी तथा आगामी समय में समस्त जगह पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही मे श्री एच.एल.आवास्या मुख्य,खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री आर.आर.सोलकी एवं नरसिह सोंलकी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।