खरगोन
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में खाद्य विभाग के दल ने गत दिवस बुधवार को खरगोन शहर में घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए होटल ढाबों का निरीक्षण कर गैस सिलेंडर जप्त किए। खाद्य विभाग के दल ने निरीक्षण के दौरान मेसर्स जोधपुर स्वीट्स खरगोन से 05 गैस सिलेंडर, मेसर्स इंदौर ढाबा खरगोन एवं मेसर्स होटल महागुरू ढाबा खरगोन से 02-02 गैस सिलेंडर तथा मेसर्स व्हीआइपी ढाबा खरगोन और मेसर्स हरियाणा जलेबी कार्नर खरगोन से 01-01 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। विभाग ने निरीक्षण के दौरान घरेलू गैस का उपयोग कर रहे 05 प्रतिष्ठानों से 11 गैस सिलेंडर 24200 रुपए कीमत के जप्त किए हैं।
05 होटल संचालकों द्वारा घरेलू गैस का दूरुपयोग अवैध संग्रहण एवं व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। होटल संचालकों द्वारा किया उक्त कृत्य द्रविकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लघंन होकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होने से प्रकरण तैयार किये गये। जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री हेमन्त मण्डलोई, श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर एवं श्री विरेन्द्र सिंह चौहान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित थे।