खरगोन 13 जुलाई 2023। खाद्य विभाग अंतर्गत जिला मुख्यालय से जिले के 9 विकासखण्ड में 1-1 कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 10 कम्प्यूटर ऑपेटर्स की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसपर पंजीकृत आडटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से पूर्णतः अस्थाई रूप कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की सेवाएं कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर तथा एजेन्सी सेवा शुल्क पर की जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक पंजीकृत आडसोर्सिंग एजेन्सी निर्धारित शुल्क सहित निविदा 28 जुलाई तक सांय 6 बजे तक सम्पूर्ण जानकारी सहित कलेक्टर कार्यालय स्थित खाद्य विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समयावधि पश्चात निविदा पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।