खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जप्त किये गए घी के नमूने निकले अमानक

  

इन्दौर : शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024

इंदौर में पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लिये गये 5 नमूनों में से दो नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। उक्त दोनों नमूने अमानक स्तर के पाये गये है। शेष और तीन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

            कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन इंदौर द्वारा पिछले कुछ माह से अमानक, मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत माह विभाग को शिकायतकर्ता द्वारा सूचना मिली थी कि राजस्थान की एक घी निर्माता फर्म – बाल गोपाल डेरी प्रोडक्ट्स रणपुर कोटा द्वारा खाद्य पदार्थ घी को मार्केटिंग फर्म- श्री कुबेर इंटरप्राइजेस, संचार नगर इंदौर के माध्यम से इंदौर शहर में विक्रय किया जा रहा है । खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने जब उक्त प्रतिष्ठान श्री कुबेर इंटरप्राइजेस,संचार नगर इंदौर का औचक निरीक्षण किया गया तो पाया कि उक्त प्रतिष्ठान संचालक के पास इंदौर शहर में खाद्य पदार्थ विक्रय का कोई लाइसेंस नहीं है। प्रतिष्ठान संचालक द्वारा झाबुआ के पते का लाइसेंस दिखाया गया। उक्त प्रतिष्ठान में महाश्री ब्रांड के गाय के घी एवं भैस के घी के अलग-अलग पैकिंग  के कुल 05 नमूने लिए जाकर कुल लगभग 800 लीटर घी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 40 हजार रूपये को जप्त किया गया था । उक्त नमूनों में से दो नमूनों की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई है जिनके अनुसार घी अमानक स्तर का पाया गया है, रिपोर्ट के अनुसार घी मे अन्य तेल मिला हुआ है । उक्त शेष तीन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम वैधानिक कार्यवाही संपन्न कर प्रकरण को  न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।  साथ ही अमानक पाए गए घी के जप्त स्टॉक का वैधानिक रूप से विनष्टिकरण न्यायालय के आदेशानुसार किया जाएगा ।

            कलेक्टर श्री आशीष सिंह  के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल द्वारा कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला इन्दौर में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के गठित दलों द्वारा भी सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज  एक दल द्वारा महालक्ष्मी नगर स्थित माँ राजेश्वरी दूध दही भंडार एण्ड स्वीट्स से मावा एवं पनीर के कुल 02 नमूने लिए  गए। साथ ही तुलसी नगर स्थित जय माँ अम्बे डेरी से पनीर एवं घी के कुल 02 नमूने लिए गये । दूसरे दल द्वारा  सुखदेव नगर एक्सटेंशन स्थित श्री नमकीन एंड स्वीट्स का निरीक्षण कर नमकीन सेव का एक नमूना लिया गया।

संचालकों को दिए गए निर्देश

            निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान संचालकों को  परिसर में उचित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने, कर्मचारियों का नियमित रूप से मेडिकल चेकअप करवाने, परिसर में कीट प्रबंधन प्रणाली का सही तरीके से पालन सुनिश्चित करने तथा खाद्य पदार्थों के उचित रखरखाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। लिए गए  सभी नमूनों को जांच हेतु  राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जायेगा, जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्रति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।