बडवाह/ सनावद :- शासन और प्रशासन विकास रूपी इमारत के दो आधार स्तंभ हैं। दोनो में उचित तालमेल व समन्वय से ही विकास को गति मिलती है। इसी अवधारणा को लेकर क्षेत्र के समुचित विकास हेतु नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने खण्डवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल से सौजन्य भेंट की । भेंट वार्ता में जिले के संपूर्ण विकास का रोल मॉडल बनाकर कार्य करने पर चर्चा हुई । खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली खरगोन जिले की विधानसभा भिकनगांव तथा बड़वाह के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई । गौरतलब है की खंडवा संसदीय क्षेत्र में 4 जिलों खरगोन और खंडवा,बुराहनपुर, देवास के कलेक्टर का कार्यक्षेत्र आता है । खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा और भिकनगांव विधानसभा खंडवा संसदीय क्षेत्र में आती है । खंडवा लोकसभा के सक्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल चारो जिलों के प्रमुख अधिकारियों जनप्रतिनिधि से लगातार मेल मिलाप कर जन हितेषी कार्यों को अंजाम देते रहते हैं। आज अपने अति व्यस्ततम दौरे के बावजूद अधिकारियों से मिले और क्षेत्र के समुचित विकास की रूपरेखा बनाई । इस चर्चा में कलेक्टर श्री वर्मा के साथ नर्मदाघाटी के ऐ सी चौहान, मंडलोई ,एसडीएम बडवाह बीएस कलेस, तहसीलदार शिवराम कनासे, सीईओ जनपद रोहित पचौरी ,थाना प्रभारी एम आर रोमड़े आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।