खरगोन में पहली बार 07 प्रकरणों में एक साथ दी अनुकंपा नियुक्ति

सांसद श्री पटेल ने दिए नियुक्ति आदेश और शुभकामनाएं

खरगोन 15 जून 23/क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने गुरुवार को नवीन कलेक्टर भवन के सभागृह में एक साथ 7 प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किये है। यह पहला अवसर है जिसमें एक पात्र आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। सांसद श्री पटेल ने एक साथ 7 आवेदकों को आदेश प्रदान करते हुए चयनितों से पारिवारिक जानकारी लेते हुए राजस्व विभाग में आम नागरिकों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले आवेदकों को राजस्व विभाग में नियुक्तियां दी गई है। इसमें गोपाल सिंह मंडलोई को भीकनगांव तहसील में सहायक ग्रेड-3 पर, कु. दिशिका आर्य को गोगांवा तहसील में सहायक ग्रेड-3 पर, श्रीमती अंजली पाठक को तहसील खरगोन में सहायक ग्रेड-3 पर, श्रीमती रंजना चौहान को निर्वाचन कार्यालय खरगोन में सहायक ग्रेड-3 पर, श्री विरेन्द्र सिंह चौहान को तहसील झिरन्या में भृत्य पर, श्री हितेन्द्र सिंह सोलंकी को खरगोन ग्रामीण तहसील कार्यालय में भृत्य पर तथा श्रीमती सुलोचना सिसोदिया को बडवाह तहसील में भृत्य पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की है। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री कल्याण अग्रवाल उपस्थित रहे।