खेलकूद शिक्षक भास्कर निम्भोरकर हुवे सम्मानित।

बड़वाह – खेल जगत में अपनी संस्था और ब्लाक का नाम गौरान्वित करने वाले खेलकुद शिक्षक भास्कर निम्भोरकर् को राष्ट्रीय, राज्य, खेलकूद प्रतियोगीताओ मे जनरल मेनेजर, मेनेजर, कोच का सफलता पूर्व दायित्व निभाने के लिए प्रशंसा पत्र देकर समान्नित किया गया। खरगोन में 15 अगस्त को आयोजित स्वंतत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवम एस पी धर्मविरसिंह ने रेड परेड ग्राउंड में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री निंभोरकर को आजाद अध्यापक संघ में प्रांतीय कोषाध्यक्ष भी है।
इस उपलब्धि पर श्री निम्भोरकर को डी एस पिपलोदे BEO सुरेश खेडेकर BRC स्टाफ,मित्रगणों और आजाद परिवार की और शिवराज वर्मा प्रांत प्रमुख,श्रीपाल मालसे जिलाध्यक्ष,दीपक चौधरी,राधे ठाकुर,धर्मेंद्र कछवाय,ग्यारसीलाल पटेल,ने आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।