खेल प्रशिक्षक डी. एस. चौहान राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोच।

बड़वाह सी एम राइज विद्यालय बड़वाह के खेल प्रशिक्षक डी. एस. चौहान राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कोच बनाये गए।सी एम राइज कन्या उ मा वि बड़वाह में पदस्थ खेल प्रशिक्षक डी. एस. चौहान को लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के दवारा दिल्ली में आयोजित होने वाली 66 वी राष्ट्रीय खो. खो प्रतियोगिता 19वर्ष बालक हेतु कोच के रूप में नियुक्ति की गई है उक्त प्रतियोगिता का कोचिंग केम्प दि. 28 मई से 4 जून तक भोपाल में लगाया गया था। दिनाक 6 जून से 12 जून तक राष्ट्रीयप्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में होग़ा उल्लेखनीय है की यह प्रतियोगिता कोरोना काल के बाद तीन वर्ष बाद आयोजित हो रही है प्रदेश स्तर से नेशनल टीम के कोच के रूप में निय्यक्ति होने पर सी एम राइज विधायल की प्राचार्य श्री मती हंसा कानुडे निर्मल चौधरी डॉ परेश विजयवर्गीय जिला खेल अधिकारी हबीब बेग मिर्ज़ा जे एस मंडलोई सुनीता परमार विशाल चौहान नवीन मिश्रा नागभुसन शर्मा जीतेन्द्र चौरे राजेश पाटीदार अनूप अत्रे अनीता विजय वर्गीय गौरीशंकर शर्मा के आर वर्मा ज्ञान चंद सावले सतविंदर भाटिया वीरेंद्र दसौंधी एवं समस्त स्टाफ सदस्यों के दवारा खेल प्रशिक्षक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हूए बधाई प्रेषित की है