खेल शिक्षक डी. एस चौहान स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

बड़वाह सीएम राइज शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वाह के खेल शिक्षक डी. एस चौहान को खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया संस्था के खेल शिक्षक डी. एस. चौहान के मार्गदर्शन में अनेक छात्र छात्राओं ने जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में मेडल प्राप्त किए हैं विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोच की भूमिका का निर्वहन किया है सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भी इनकी भूमिका उल्लेखनीय रहती है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी डाबर जिला क्रीड़ा प्रभारी हबीब बैग मिर्जा जेएस मंडलोई आदि उपस्थित थे खेल शिक्षक की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य श्रीमती हंसा कानुडे विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एस पीपलदे प्राचार्य निर्मल चौधरी विशाल सिंह चौहान डा परेश विजय वर्गीय केआर वर्मा राजेश पाटीदार अनूप अत्रे नवीन मिश्रा जितेंद्र चौरे नागभूषण शर्मा विनीता मुकेश यतीन्द्र जोशी जे सी सांवले अनीता विजयवर्गीय लक्ष्मी गौतम सीमा भार्गव सतविंदर सिंह भाटिया वीरेंद्र दसौंधी प्रताप ठाकुर सोनू वर्मा प्रभु चाचारिया बलराम पटेल राधिका बिरला आदि के द्वारा बधाई दी गई।