खरगोन 07 जून 23/खनिज निरीक्षक श्रीमती प्रियंका अजनार की सूझबूझ से मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी और 4 ट्रेक्टर पर कार्यवाही की गई है। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। मंगलवार और बुधवार की रात्रि में मुखबिर से लगभग रात्रि 10ः00 बजे कसरावद क्षेत्र के चिचली में जेसीबी से अवैध मुरम की सूचना प्राप्त हुई। खनिज अधिकारी ने अपनी टीम को खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार के नेतृत्व में दल भेजा। खनिज निरीक्षक दल के साथ सीधे मौका स्थल पर पहुँचे जहां एक जेसीबी सरकारी बेड़ी से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पायी जो चार ट्रेक्टरों में मुरम भर रही थी। टीम द्वारा दोनों को तत्काल जप्त कर रात लगभग 12ः30 बजे नज़दिकी पुलिस चोकी खलटक्का की अभिरक्षा में खड़ा करवाया तथा जप्त 01 जेसीबी एमपी 11 जी 5910 तथा 04 ट्रेक्टर बिना नंबर के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।