खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन


खरगोन दृष्टि पब्लिक स्कूल, सनावद एवं नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह ने संयुक्त रूप से नर्मदा सहोदया स्कूल क्लस्टर्स खरगोन के तत्वाधान में खो- खो बॉयज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें अंडर- 14 एवं अंडर- 19 ग्रुप की कुल 26 टीमों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत माँ आर्यिका रत्न 105 श्री पूर्णमति माताजी को नारियल अर्पण एवं माँ सरस्वती का पूजन कर की गई। इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुनील जैन एवं अकादमिक निदेशक श्रीमती नीतू जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ ही डीपीएस स्कूल के प्राचार्य गिरीश चंद्र बर्वे एवं नर्मदा वैली की प्राचार्या श्रीमती अमिता शर्मा, नर्मदा वैलीै के उपप्राचार्य अजय प्रजापती एवं संजय महाजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे, खिलाडियों की शपथ विधि एवं राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर संस्था की अकादमिक निदेशक श्रीमती नीतू जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ खेलों में सहभागिता करने की बात कही।
अंडर- 19 के फाइनल में सांदीपनि अकादेमी मंडलेश्वर एवं नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह में हुआ जिसमें सांदीपनि अकादेमी विजेता रही एवं अंडर 14 के फाइनल में श्री कँवरतारा स्कूल मंडलेश्वर एवं गुरुकुल स्कूल धामनोद में हुआ जिसमें कँवरतारा स्कूल विजेता रही। प्रतियोगिता का संचालन नर्मदा वैली के उपप्राचार्य श्री अजय प्रजापती एवं प्रशिक्षक

बलराम वर्मा एवं डीपीएस के प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमरावत के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डीपीएस के श्री भानुप्रताप सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुनील जैन, शैक्षणिक डायरेक्टर श्रीमती नीतू जैन, डायरेक्टर श्री आशीष जैन, डीपीएस प्राचार्य श्री गिरीश चंद्र बर्वे, नर्मदा वैलीै प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्री अजय प्रजापती डीपीएस के श्री राजेश सिंह पंवार तथा समस्त शिक्षक गणों ने विजेता स्कूल को शुभकामनाएं दी।