खुले मे बेच रहे मांस मछली मुर्गा दुकानों पर की बड़वाह नगर पालिका ने कार्यवाही

बड़वाह नगर पालिका अमले द्वारा मंगलवार को खुले मे बेच रहे मांस मछली मुर्गा दुकानों पर कार्यवाही की है। व तीन लोगो पर चालानी कार्यवाही करते हुए 4300 रूपए का अर्थदंड वसूला है।व अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

विदित रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश मे खुले रूप से मांस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जिसके बाद नगर मे भी नपा द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए खुले मे मांस मछली पर प्रतिबंध लगाकर दुकानों को बंद करवा दिया था।
लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा खुले मे मांस मछली बेचने की शिकायत पर मंगलवार को नगर पालिका अमले द्वारा कार्यवाही की गई।

नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया की मंगलवार को हाट बाजार में लगने वाली मांस मच्छी की दुकानों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद नपा के अमले द्वारा महेश्वर रोड़,मछली बाजार,नर्मदा रोड़ से मछली,मुर्गे एवं चिकन बिरयानी जप्त की गई।परंतु यह पहली बार था
जिन पर जुर्माने की कार्यवाही कर दुकानदारों से माफीनामा बनाकर उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है।

इस दौरान कार्यवाही मे नगर पालिका के अधिकारी हरिराम सिंधिया,मनोहर डुलगज, कैलाश जायसवाल, अशोक दत्तौले,महेंद्र लोट, योगेंद्र डुलगज,अभिषेक, मुकेश सेन सहित स्टाफ मौजूद रहा।