बड़वाह ब्लाक के ग्राम मुंडला मे एक 70 वर्षीय किसान काशीराम पिता किशोर भीलाला दरबार की खेत मे बने कच्चे कुएं से पानी निकालते समय पैर फिसलने से उसमे डूबने के कारण मौत हो गई है।
घटना शनिवार दोपहर मे बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडला मे घटित हुई है।
सरपंच परमानंद दांगी ने बताया कि मृतक खेत मे बने कच्चे कुएं मे पानी लेने के लिए सीढ़ीयो से उतार रहा था उसी दौरान पैर फिसलने से पानी से भरे कुएं मे गिर कर डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पश्चात पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलकर देर शाम को बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया।
रविवार को मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सोपा गया है।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।