किशोरी ने की आग लगाकर आत्महत्या, सुसाईट नोट मे पुलिस व पापा को ठहराया मौत का जिम्मेदार

बड़वाह:
मध्य प्रदेश के बड़वाह पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रावत पलासिया मे शराबी पिता माणा की रोज-रोज की पारिवारिक पिटाई से तंग आकर 17 वर्षीय नाबालिग पूजा चौहान ने सुबह घर की छत पर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
जिसे गम्भीर घायल अवस्था मे सिविल अस्पताल लाया गया। जहा से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया लेकिन उसने इंदौर पहुंचने के पहले ही रास्ते मे दम तोड दिया।

आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइट नोट भी लिखा। जिसमे उसने इसका कारण पिता द्वारा शराब पीकर घरेलू हिंसात्मक हरकत करने व बड़वाह पुलिस की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृत किशोरी ने सुसाईट नोट मे इस बात का भी जिक्र किया की वह डायल 100 को सो से अधिक बार शिकायत कर चुकी है।उसने नोट मे लिखा की मेरी मौत का जिम्मेदार बड़वाह पुलिस अधिकारी मेरे पापा एव शराब बेचने वाले रहेंगे।

इसके साथ ही पत्र के अंत मे सारी मां एव बहन लिखा होने के साथ ही पूजा ने अपने हस्ताक्षर किए है।

इस मामले को लेकर एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि साढ़े 18 साल की युवती ने अपने पिता की शराब पीने की आदत से सुसाइट करना पता चला है। अभी पुलिस के पास पक्ष ने रिपोर्ट नही की है।
पुलिस ने उसके पिता पर एक दो बार कार्यवाही भी है।उसके पिता को शराब पीने की लत थी तो उसका एक वर्ष के लिए बाउंड ओवर भी कराया है। उसको एक दो बार जेल भी भेजा गया है।
एसपी श्री मीणा ने कहा की अभी तक सुसाइट नोट पुलिस के पास नही मिला है। सोशल मीडिया व पत्रकार साथियों के माध्यम से पता चला है।उसमे जी भी तथ्य आएंगे उसमे जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

मृत किशोरी ने दो दिन पहले ही आए हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणामो मे 12 वी पास की थी।

मृतक पूजा को छोटी बहन कुमकुम ने बताया कि पापा शराब बहुत पीते है। व लगाई करते है। मेरी दीदी ने पुलिस को कई बार शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्यवाही नहीं की। इस लिए उसने सुसाईट कर लिया।

घटना के बाद एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत, थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की