बड़वाह के समीप वन क्षेत्र में स्थित सूर्तिपुरा तालाब भिलट बाबा मंदिर में गुरुवार को नगर के पुरबिया रजक समाज द्वारा संत श्री गाडगे जी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस दौरान संत श्री गाडगे जी महाराज के चित्र पर समाज जनों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर समाज की नई कार्यकाणी भी गठित की गई।
जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष जितू पछईया उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा , रोहित जी वर्मा बाबू कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा सचिव नरेश वर्मा और कमल वर्मा सह सचिव विभूति सिंगोडिया को
बनाया गया।
इस दौरान भंडारा प्रसादी का आयोजन भी सम्पन्न हुआ। जिसमे सभी समाज जनों ने प्रसादी ग्रहण की।