लोक सेवा संचालक पर 50 हजार रुपये अधिरोपित

खरगोन 8 अगस्त 2023कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गत दिवस झिरन्या लोक सेवा केंद्र के संचालक पर 50 हजार रुपये की राशि अधिरोपित की है। मप्र लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत प्रारम्भ किये गए केंद्र पर जाति प्रमाण पत्र अभियान में लापरवाही की गई। इस लापरवाही पर कलेक्टर श्री वर्मा ने तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन मांगा। इसके बाद केंद्र के संचालक से स्पष्टिकरण मांगा गया। संचालक श्री परसराम मालवीय द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर 50 हजार रुपये की राशि अधिरोपित की गई। संचालक को 3 दिनों के भीतर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खरगोन को राशि जमा करानी होगी।