माचलपुर खुर्द में बना खाटू श्याम मन्दिर बन रहा है आस्था का केंद्र

बड़वाह – इन दिनों निमाड़ क्षेत्र का एक छोटा सा गांव अब माचलपुर सरकार के नाम से तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित होने की राह पर चल पड़ा है। महेश्वर रोड पर स्थित माचलपुर खुर्द में खाटू श्याम जी का मन्दिर दिन ब दिन भक्तों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। शनिवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की ग्यारस पर रात्रि 8 बजे मन्दिर में आसपास के क्षेत्रों से आये हजारों भक्तों ने भगवान खाटू श्याम जी आरती में शामिल होने एवम खाटू श्याम जी के दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया। आरती के पश्चात श्याम जी ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इस दौरान हजारों महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ ने हारे का सहारा,खाटू श्याम हमारा के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। आरती के पश्चात शुक्ल पक्ष की ग्यारस के चंद्रमा की रोशनी में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। जिसमें भक्तों ने देर रात्रि तक भजनों का आनन्द लिया।