डॉ गोविन्द नारायण सिंह की जयंती मनाई गई।
बड़वाह: बिहार के पूर्व राज्यपाल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. गोविंद नारायण सिंह जी की 104 वीं जयंती समारोह खरगोन जिले के बड़वाह स्थित उत्सव गार्डन में मनाई गई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनितिक, साहित्यिक लोगों ने डॉ. गोविंद नारायण सिंह जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाया और उनके जीवन व्यक्तित्व के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दाऊ साहब के नाम से प्रचलित डॉ.गोविंद नारायण सिंह जी का व्यक्तित्व अद्भुत एवं युवा पीढी के प्रेरणादायक था. डॉ.गोविंद नारायण सिंह न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश भाजपा के मंत्री नीरज तिवारी ने आगंतुक अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की धरती पर पैदा हुए दाऊ साहब जिनकी कर्म एवं तपस्या भूमि बड़वाह रही थे, उन्होंने भारत के इतिहास में पहली बार जन संघ को सरकार की भूमिका में स्थापित किया था, साथ ही जन संघ की संस्थापक सदस्या राजमाता विजय राजे सिंधिया जी की सम्मान की रक्षा की,उन्होने 1967 में जनसंघ के साथ मिलकर पहली संविद सरकार बनाई जो भारतीय राजनीति का एक चर्चित प्रकरण रहा है। इस संबंध में श्री नीरज तिवारी ने प्रदेश सरकार से माँग किया कि सरकार द्वारा भोपाल में डॉ गोविंद नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित किया जाये एवं उनके कर्मस्थिली बड़वाह से कोठावाँ आश्रम तक सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जाये। इस संबंध में श्री नीरज तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को को पत्र भी लिखा गया है, इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रुप में बोलते हुए राष्ट्रीय कवि विनय विनम्र ने कहा कि डॉ. गोविंद नारायण सिंह हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषाओं के बड़े विद्वान के रुप में अनेकों पुस्तकों की रचना की है। कई बार पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी और पूर्व विदेश मंत्री श्री जशवंत सिंह ने राष्ट्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श भी किया क्योंकि उनका विचार सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद से प्रेरित था! इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष और श्री सिंह की रक्त वंशज डॉ. सिंधुजा तिवारी ने मध्यप्रदेश में दाऊ के नाम से विख्यात श्री सिंह के जीवन प्रसंग की कई प्रेरक कहानियां बताई। कवि विनय विनम्र, कवि श्री के डी पाठक ने अपनी कविताओं से माहौल को आनंददायक बना दिया, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह सोलंकी जी, समाजसेवी मणि शंकर डोगरे, भाजपा नेता माहिम जी ठाकुर, युवा नेता चंद्रपाल सिंह तोमर, विद्वान बिहार पुलिस अधिकारी मदन मोहन पांडे जी, गणेश पटेल जी, कवि शिशिर उपाध्यय, बड़वाह नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी ने डॉ. गोविंद नारायण सिंह जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संयोजन न्यास के मध्यप्रदेश प्रमुख चंद्रपाल सिंह कुशवाहा उर्फ लल्ला जी ने किया.इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता राजेन्द्र सिंह सोलकी दादा महिम ठाकुर चंद्रपाल सिंह तोमर शिशिर उपाध्याय सहित अनेकों वक्ताओं ने डॉ. गोविंद नारायण सिंह को भारतीय राजनीति का एक महान राजनेता की संज्ञा दी. कार्यक्रम का संचालन कवि विनय विनम्र ने किया. आभार युवा नेता चंद्रप्रकाश तोमर ने माना.