खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय मकुन्दपुरा की दो शिक्षिकाओं के 01 जून को बिना किसी सूचना के शाला से अनपुस्थित पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरखेड़ी के प्राचार्य द्वारा 01 जून को माध्यमिक शाला मकुन्दपुरा का दोपहर में आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दोपहर 01ः55 बजे माध्यमिक शिक्षक श्रीमती प्रीतिबाला मण्डलोई एवं सहायक शिक्षक सुश्री माया भोसले बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पायी गई। जिस पर प्राचार्य द्वारा कार्यवाही के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी भेजा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने इन शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।