माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने के प्रमुख सचिव शिक्षा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिए निर्देश

खरगोन माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आगामी फरवरी माह में आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड की परीक्षाओं के व्यवस्थित रूप से संचालन के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की प्रमुख सचिव शिक्षा द्वारा आज 19 जनवरी को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। इस वीडियो कांफ्रेस में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुडे एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत आर्य भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव शिक्षा द्वारा निर्देश दिए गये कि 10 वीं एवं 12 वीं की  बोर्ड परीक्षाओं का संचालन व्यवस्थित तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाए। हर परीक्षा केंद्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाए। जिनकी उपस्थिति में थानों से पेपर लाने, परीक्षा केंद्र में पेपर खोलने तथा परीक्षा अवधि के एक घंटे बाद तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि पुलिस अधीक्षक परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करें तथा परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के विरूध्द सायबर क्राइम के प्रकरण भी दर्ज किए जाए।

खरगोन जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में कुछ कमियां पायी जाने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की सम्पूर्ण तैयारी एवं निगरानी के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आगामी 23 जनवरी को सरस्वती विद्या मंदिर बीटीआई रोड़ खरगोन में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 10वीं कक्षा की परीक्षा 05 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2024 तक चलेगी तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 06 फरवरी से प्रारंभ होकर 08 मार्च 2024 तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत है। खरगोन जिले में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 95 परीक्षा केन्द्र तथा 12वीं की परीक्षा के लिए 87 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिले के 17025 नियमित तथा 2448 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले के 11691 नियमित एवं 3393 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 27 निरीक्षण दल एवं 17 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।