बड़वाह नगर के मैन चौराहे पर बुधवार को दिन दहाड़े पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों ने 32 वर्षीय हबीब पिता फारुख शेख पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे घायल अवस्था मे राहगीरो की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास सिविल अस्पताल पहुंचे।
वही हमला कर मौके से फरार दोनो भाइयों को कुछ ही देर में पुलिस ने ढूंढ निकाला।
घायल हबीब शेख बड़वाह का ही निवासी है
वह हाल फीलाल वह इंदौर में रह रहा हैं।
बताया जा रहा कुछ महीनों पहले बजरंग घाट पर पानी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते घायल हबीब बड़वाह न्यायालय तारीख पर आया था। वह वापस इंदौर जाने के लिए मैन चौराहे पर जा रहा था। इसी दौरान लोकेश उर्फ लोकू पिता पप्पू नायक एवं पवन ने चाकू से हमला कर दिया। घायल के शरीर पर सात जगहों पर चाकू से वार किए गए हैं।
घायल हबीब ने बताया की वह न्यायालय में चल रहे पुराने केस को लेकर बड़वाह आया था। वापस इंदौर जाने के लिए मैन चौराहे पर दोनों भाई भी वहा पर आ गए ओर चाकू से हमला कर दिया।