महेश्वर व भीकनगांव वृत्त से 06.31 लाख रुपए की अवैध मदिरा जब्त

अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की निरंतर कार्यवाही जारी

खरगोन आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला खरगोन के आबकारी दल ने 26 मार्च को सुबह तड़के समय 7 बजे से आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी श्री सजेंद मोरी के नेतृत्व में टीम क्रमांक (1) वृत खरगोन अ, ब, स एवं भीकनगांव के संयुक्त दल ने वृत्त भीकनगाव के ग्राम दामखेड़ा, दगड़खेड़ी एवं नीमखेड़ा में दबिश दी गई। दबिश दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत (07)प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपी गिरफ्तार किये गए। इस दौरान 200 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब एवं 2500 किग्रा महुआ लहान बरामद  कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। यह प्रकरण वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे द्वारा दर्ज किया गया है। कार्यवाही में जप्त की गई अवैध मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है।

 टीम क्रमांक (2) में व्रत महेश्वर के ग्राम जलकोटी, सम्राट केरिया खेड़ी, माहेश्वरी नदी किनारे कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 7 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान 210 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब, 3200 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 3 लाख 51 हजार 500 रुपए है। यह प्रकरण आबकारी उप निरीक्षक देवराज नगीना द्वारा दर्ज किए गया है।

   इस तरह दो स्थानों पर की गई कार्यवाही में जप्त सामग्री 410 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 5700 क्रिग्रा महुआ लहान जप्त किया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य 6 लाख 31 हजार 500 रूपए है।

सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा विक्रेताओं के के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्यवाही में जिले के आबकारी उपनिरीक्ष मुकेश गौर, अजयपाल भदौरिया, मोहनलाल भायल, ओम प्रकाश मालवीय, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक/आरक्षक का सहारनीय योगदान रहा।  ’