महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाथों में मेहंदी लगा कर दिया मतदाता जागरूकता के संदेश

     खरगोन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या के मार्गदर्शन में 05 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को आगामी 13 मई को मतदान करने के लिए अनोखे तरीके से महिला कर्मचारियों के हाथों में मेहंदी से मतदाता जागरूकता के संदेश लिखकर प्रेरित किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई भी उपस्थित थी।

       सभी महिला कर्मचारियों के हाथों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न संदेश जैसे वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे अनेक संदेश लिखकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले में महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा आगामी 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।