बड़वाह स्थित पुखराज कालोनी की महिलाओं के द्वारा बड़े ही हर्षो उल्लास से फाग महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कालोनी परिवार की मन्जु गुर्जर ने फाग महोत्सव का महत्व समझातें कहा कि यह पर्व हमारे देश की अनुठी धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत है राधा कृष्ण की भक्ति का महापर्व है।इस अवसर पर किरण गुप्ता, मन्जु गुर्जर, विद्या परिहार मालती सोनतले, सीमावाघमारे मन्जु तैवर आदि मौजूद रही फाग उत्सव के दौरान गुलाल एवं फूलों से होली खेली गई एवं महिलाओं के द्वारा सामुहिक रूप से नृत्य किया गया।