मामा जी ने बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर भेजा बधाई संदेश व लाडली बहना सेना का  गठन किया गठन

मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर की शहरी आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 05 में लाडली बहना सेना का गठन  परियोजना अधिकारी तारावती वर्मा के मार्गदर्शन में परिवेक्षक ममता राठौर के नेतृत्व में किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्पिता उपाध्याय ने  लाडली बहना को उनके उद्देश्य व कार्यों के संबंध में उनके दायित्व विस्तृत रूप से समझाया गया।


सेना के गठन से समाज की कुरूतियो को दूर करना,ओर महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना,बाल विवाह रोकना,लिंग भेदभाव,स्वास्थ्य संबंधी आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही  आगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्पिता उपाध्याय द्वारा मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी ने बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर भेजे बधाई संदेशों का भी वितरित किया
इस दौरान वर्षा भारती दिव्या ज्योति सावित्री पूजा आदि वार्ड की महिलाएं सहित सहायिका रमा प्रजापत आदि उपस्थित रहे।