मणिपुर की घटना को लेकर पैदल केंडल मार्च रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

बड़वाह–मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ गैंगरेप कर उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले ने अब बड़वाह तहसील में तूल पकड़ लिया है।जयस भीम आर्मी अजाक्स संगठन एवं समस्त सामाजिक संगठन बड़वाह के युवाओं ने शहर के बस स्टेशन स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से पैदल केंडल मार्च रैली निकालकर अपना विरोध जताते हुए मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।रेली जो बस स्टेंड रोड़ होते हुए मैन चौराहा, जय स्तंभ पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।जयस संगठन एवं समस्त सामाजिक संगठन ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की मणिपुर में आदिवासी महिलाओं का गेंगरेप और उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने जैसा जघन्य कृत्य करने वाले दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट बनाकर फाँसी की सजा देने एवं मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की|इस मौके परत्रिलोक राठौड़ सावन यादव  अरुण ऊईके चेतन मंडलोई नानूराम डावर जितेंद्र सेते पुष्पेद्र रावल श्याम रावत राधे परिहार लखन आरवे राकेश खेड़े संजय खाँड़े महेश मन्सौरे रवि खाँड़े पी.एन.कादोड़े संदीप द्वाड़े सामाजिक संगठन से जुड़े सदस्यगण उपस्थित थे|