बडवाह–मेरी माटी.मेरा देश अभियान के तहत नगर पालिका बड़वाह की ओर से बुधवार को पौधारोपण किया गया।इस दौरान परिषद सदस्य नगरपालिका कर्मचारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने कंवर कॉलोनी स्थित नगर पालिका उद्यान में पौधारोपण किया हुआ।आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृतोत्सव के तहत आयोजित किए गए इस अभियान में ।हाथों में तिरंगा ध्वज लिए नपा कर्मचारी मौके पर पहुंचे।पहले नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पौधारोपण किया। इसके बाद मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों पार्षदगण पार्षद प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों सहित नपा कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए।इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने सभी को अभियान के तहत हाथ में मिट्टी लेकर देश को स्वच्छ सुंदर समृद्ध व विकसित बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री महिमा ठाकुर नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर रोमेश विजयवर्गीय पार्षद रोहित चौरसिया रूपसिंग रावत पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनी कृष्णपाल सिंह तोमर नपा के ब्रांड एंबेसडर प्रवीण श्रीमाली ने भी पौधारोपण किया।नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि अभियान के तहत केवल पौधा लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है। बल्कि इन पौधों को संरक्षित और सुरक्षित करना ही हमारा मुख्य ध्येय रहेगा। इसके साथ ही नगर के अन्य उद्यानों में भी पौधों को सुरक्षित संरक्षित करने के प्रयास किए जाएंगे।इसके साथ ही 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान में शुरू हो रहा हैए जिसके लिए भी व्यापक स्तर पर नगरपालिका की ओर से तैयारियां की जा रही है। नपाध्यक्ष ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।