बड़वाह में विधानसभा निर्वाचन को लेकर स्वीप प्लान के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सीएम राइस कन्या शाला से भव्य मतदान जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई।
सीएम राइस कन्या शाला से मतदान जागरूकता को लेकर मानव श्रंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। उसके बाद निकली रैली बस स्टैंड,महेश्वर रोड, जयस्तंभ,मुख्य चौराहा एमजी रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची।
जहा स्वीप प्लान की जिला नोडल अधिकारी रत्ना शर्मा,सीईओ कंचन डोंगरे नपा सीएमओ कैलाशचंद्र कर्मा,व नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान आदि द्वारा सभी को संबोधित करते हुए सो प्रतिशत मतदान करने व कराने को लेकर अपील की गई। पश्चात मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान रैली में कन्या शाला की छात्राएं,उत्कृष्ट विद्यालय के,छात्र,महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं,नगर पालिका स्टाफ,कालेज स्टाफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन कार्य के जिला प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया ने किया,आभार प्रदर्शन यतींद्र जोशी ने किया।