मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विकासखंड में विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई।


बड़वाह मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है, इसी को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं में मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधिया समय समय पर हर विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है, शनिवार को बड़वाह जनपद सभागृह में सभी बीएलओ की बैठक नायब तहसीलदार विजय पाल चौहान द्वारा आयोजित की गई थी , इस बैठक में सीईओ कंचन डोंगरे के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य के जिला स्तरीय मुख्य प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया द्वारा सभी बीएलओ को मतदान प्रक्रिया में स्वयं भाग लेने एवम मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ दिलवाई गई, कंचन डोंगरे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमे एक जिम्मेदार नागरिक की भाती मतदान करना चाहिए,इसी प्रकार सी एम राइज कन्या शाला बड़वाह एवम महिला बाल विकास विभाग द्वारा परिसर में सयुक्त रूप से छात्राओं एवम उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षक साथियों द्वारा भी मतदान में भाग लेने की शपथ ली गई,साथ ही सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया, जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में भी बीईओ डी एस पिपलोदे, एवम बी आर सी सुरेश खेड़ेकर के आव्हान पर सभी कर्मचारियों ने भी शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली,इसी प्रकार विभिन्न शालाओं में भी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।