मतदाता को जागरूक के लिए नगर पालिका द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

बड़वाह जिला निर्वाचन अधिकारी जिला खरगोन के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा नगर में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान आदर्श नगर तेजा जी मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया हस्ताक्षर फ्रेम पर स्लोगन मेरा मत – मेरा अधिकार,मतदान अवश्य करे लिखे गए थे,जिसमे युवा एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए

ऊक्त अभियान मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के मार्गदर्शन में किया गया ,जिसमे निर्वाचन शाखा प्रभारी वीर चौहान, सहित कालोनी रहवासी सुरेश चंद द्विवेदी, संजय मोहन कुशवाह ,ओम जी जाट, सहित नगर पालिका कर्मचारी अभिषेक वर्मा,अजय घुसर, हितेश चौहान, संदीप यादव,अनिल जाट, विरेश प्रजापति उपस्थित थे।