मद्य निषेध दिवस मनाया

रैली निकालकर नशे के प्रति किया जागरुक,नेत्रहिन् छात्रा ने सीईओ को भजन सुनाया

बड़वाह

मंगलवार को ॐ माँ नर्मदा मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित मंद बुद्धि नि:शुल्क आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वरा महात्मा गांधी की पुण्य तिथि एवं मद्य निषेध दिवस मनाया गया| इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों द्वरा नश मुक्ति के तहत रैली भी निकाली गई| जो स्कूल परिसर से शुरू होकर सुराणा नगर,नर्मदा रोड़ होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची| यहा पर सीईओ कंचन डोंगरे,बीईओ डीएस पिपलोदे,पूर्व बीआरसी महेश कनासे,एमआरसी आलोक चन्द्रवँशी,कमलेश बिरला भी शामिल हुए| रैली में विद्यार्थियों ने श्लोगन,पोस्टर व नारे लिखी हुई तख्तिया लेकर चल रहे थे| वही सबसे आगे महात्मा गांधी की वेशभूषा में विद्यार्थी लाठी पकड़कर आगे-आगे चल रहा था| जय स्तंभ चौराहे पर सीईओ कंचन डोंगरे ने गाँधी जी बने विद्यार्थी को पुष्पहार पहनाया गया| साथ ही विद्यार्थियों को बिस्किट भी वितरित किया गया| नेत्रहीन छात्रा रेशनी यादव ने भला किसी का कर ना सको तो,..बुरा किसी का मत करना,..भजन सुनाया| छात्रा का भजन सुनकर उपस्थितजनों ने खूब प्रसंसा की| स्कूल में प्राचार्य ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई थी| रैली के माध्यम से बच्चो के द्वारा सभी को जागरूक किया गया। जिसमें बताया कि सभी को बीड़ी, सिगरेट,तम्बाकू, मदिरा एवं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए| इस दौरान विद्यालय प्रमुख संजय कदम, प्राचार्य विजय मालवीय, सुशील कुमार गुप्ता, इंदिरा जोशी, रश्मि ताक, ख़ुशी चौधरी,पूजा तंवर,पिंकी,सोलंकी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था|