मेरी माटी मेरा देश,घर घर तिरंगा,और मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर न.पा.में नवागत SDM,SDOP ने ली बैठक

बड़वाह नगर पालिका में मेरी माटी मेरा देश,हर घर तिरंगा, और मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नवागत SDM प्रदीप सोनी एसडीओपी विनोद दीक्षित ने नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की उपस्थिति में अधिकारियो कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।

इस दौरान बैठक में एसडीएम ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश के आयोजन की जागरूकता को लेकर कहा। साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में 18 वर्ष के नव मतदाताओ के नाम जोड़ने की चल रही प्रक्रिया के संबंध में सभी को जानकारी से अवगत कराया।
इस दौरान नवागत तहसीलदार शिवराम कनाशे,सीएमओ कुशल सिंह डोडवे,सहित पार्षद गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist